हो जाओ तैयार भक्तों हो जाओ तैयार, हो आया फागण का त्यौहार, भक्तों हो जाओ तैयार।
लहर रहे हैं निशान हजारों, खाटू को है गजब नजारो, सब गा रहे मंगलाचार, आया फागण का त्यौहार।
बज रहे ढोल नाच रहे सारे, प्रेमी सब मिलकर के पुकारे, होली खेलो ना लखदातार, आया फागण का त्यौहार।
अद्भुत है दरबार सजाया, श्याम का रूप है सबको भाया,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
सब देना नजर उतार, आया फागण का त्यौहार।
भानु की अर्जी को स्वीकारो, दीपक जैसे सबको तारो, बाबा हमको बुलाना हर बार, आया फागण का त्यौहार।
फागुन का महीना आते ही भक्ति और उल्लास की लहर आ जाती है। हर ओर खाटू श्यामजी के जयकारों की गूंज सुनाई देने लगती है। श्रद्धा से ओत प्रोत होकर पैदल यात्राएं शुरू कर देते हैं और दिन रात बाबा श्याम के भजन गाते हुए आगे बढ़ते हैं। खाटू नगरी में पहुंचते ही मानो स्वर्ग का अनुभव होने लगता है। रंग, गुलाल, भजन कीर्तन और श्याम प्रेम में डूबे भक्तों का जनसागर उमड़ पड़ता है। बाबा श्याम का दरबार फूलों से सजा होता है। उनकी एक झलक पाने के लिए हर कोई आतुर रहता है। प्रेम, भक्ति और रंगों के इस पावन उत्सव में सभी अपने दुख दर्द भूलकर श्याम की भक्ति में लीन हो जाते हैं। जय श्री श्याम।
Fagan Ka Tyohar | Khatu Mela Special | Baba Shyam Bhajan | Deepak Sharma | आया फागण का त्यौहार