येशु आया है खुशियां लाया है

येशु आया है खुशियां लाया है

येशु आया है खुशियां लाया है,
ये दुनिया को प्यार देने,
मसीहा आया है,
येशु आया है खुशियां लाया है,
ये दुनिया को प्यार देने,
मसीहा आया है।

जन्मा है येशू जन्मा हैं,
खुशियों का पल है ये,
जन्मा है येशू जन्मा है,
सबको मुबारक है ये।

अपने दिलों में बसालो मसीहा को,
येशू जन्मा है तुम्हें बचाने को,
मुक्ति वो दाता है सबका वो प्रभु है,
येशु आया है खुशियां लाया है।

स्वर्ग से स्वर्ग का,
आनंद लेके आया है,
पवित्र वो कन्या से,
जन्म येशु ने लिया है,
स्वर्ग से स्वर्ग का,
आशीषें लेके आया है,
पवित्र वो कन्या से,
जन्म येशु ने लिया है,
आये हसते गाते सब,
उसकी महिमा करे,
आये हंसते गाते सब,
उसकी प्रशंसा करे।
 

Next Post Previous Post