दो गज कफ़न का टुकड़ा तेरा लिबास होगा लिरिक्स
दो गज कफ़न का टुकड़ा तेरा लिबास होगा लिरिक्स
जाएगा जब जहाँ से,कुछ भी ना पास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा,
तेरा लिबास होगा।
काँधे पे धर ले जाए,
परिवार वाले तेरे,
यमदूत ले पकड़कर,
डोलेंगे घेरे घेरे,
पीटेगा छाती अपनी,
मनवा उदास होगा।
चुन चुन के लड़कियों में,
रखदें तेरे बदन को,
आकर झट उठा ले,
तेरे कफ़न को,
दे देगा आग तुझमे,
बेताब ख़ास होगा।
मिट्टी में मिले मिट्टी,
बाकी ख़ाक होगी,
सोने सी तेरी काया,
जल कर के राख होगी,
दुनिया को त्याग तेरा,
मरघट में वास होगा।
प्रभु का नाम जपते,
भाव सिन्धु पार होते,
माया मोह में फंस कर,
जीवन अमोल खोते,
हरि का नाम जपले,
बेड़ा जो पार होगा।
- प्यारे बालाजी हमरे भी दुख टारो Pyare Balaji Hamare Dukh
- तूँ कुकर काटे रोग बता दे बालाजी भजन Tu Kukar Kate Rog Bhajan
- गाड्डी आले गाड्डी डाट Gadi Aale Gadi Daat
BHAJAN----Jayega Jab Yahan Se Kuchh Bhi Na Sath Hoga, (RAJNISH SHARMA)