मैंने मैया को पहनाए झुमके

मैंने मैया को पहनाए झुमके

बोलते चलो बोलते चलो,
शेरावाली का जयकारा,
बोलते चलो.

मैंने मैया को लगाई बिंदिया,
मेरे नैनों की खो गई निंदिया,
जयकारा मां का बोलते चलो.

मैंने मैया को पहनाए झुमके,
मैंने जम के लगाये ठुमके,
जयकारा मां का बोलते चलो.

मैंने मैया को पहनाई माला,
मेरा घर अंगना महकाया,
जयकारा मां का बोलते चलो.

मैंने मैया को पहनाए कंगना,
मैया कब आओगे मेरे अंगना,
जयकारा मां का बोलते चलो.

मैंने मैया को पहनाई पायल,
मेरे नच नच पैर हुए घायल,
जयकारा मां का बोलते चलो.

मैंने मैया को उढ़ाई चुनरिया,
मैया आ गई मेरी नगरिया,
जयकारा मां का बोलते चलो.
 


Next Post Previous Post