पीले पीले शेर पर चढ़ के शेरावाली आई है भजन
पीले पीले शेर पर चढ़ के,
शेरावाली आई रे,
शेरावाली आई रे.
जो बेटी तोहै घर वर चाहिए,
कर दू मन की चाही रे,
पूजा पाठ का नैम बांध ले,
बन जाए महल अटारी रे.
जो बेटी तो है साजन चाहिए,
कर दू मन की चाही रे,
पूजा पाठ का नैम बांधले,
मिल जाए रघुराई रे.
जो बेटी तू है बेटा चाहिए,
कर दू मन की चाही रे,
पूजा पाठ का नैम बांध ले,
मिल जाए कृष्ण कन्हाई रे.
जो बेटी तुझे बेटी चाहिए,
कर दूं मन की चाही रे,
पूजा पाठ का नाम बांध ले,
मिल जाए मीराबाई रे.
जो बेटी तुझे बहू चाहिए,
कर दू मन की चाही रे,
पूजा पाठ का नाम बांधले,
मिल जाए राधा रानी रे.
जो बेटी तोहे पार उतरना,
कर दू मन की चाही रे,
मेरे दर पर धोक लगे हो,
जन्म मरण छूट जाई रे.
नवरात्रि स्पेशल।। PEELE PEELE SHER PAR CHAD KE SHERAWALI AAYI HAI।।पीले पीले शेर पर चढ़ के शेरावाली
You may also like...