आनंद करें मिल के आनंद करें

आनंद करें मिल के आनंद करें लिरिक्स

आनंद करें मिल के,
आनंद करें,
खुशियों का दिन आया है,
हम सबके लिए,
मुक्तिदाता,
इस जगत का त्राता,
दुनिया में आज आया है,
हम सबके लिए।

उद्धारकर्ता वही है,
वही है,
जीवनदाता वही है,
वही है,
यीशु जन्मा है,
जन्मा है जन्मा है।

जग का तारणहार,
हम सबका प्रभु है,
प्रेम है उसका नाम,
प्रेम सबसे करता है,
शांति का राजा वह,
सब को शांति देता है,
प्रभु यीशु ही,
हमारी आशा है,
उद्धारकर्ता वही है,
वही है।

अंधकार से तुम,
ज्योति में आ जाओ,
सारे पापों से तुम,
आजाद हो जाओ,
यीशु मसीह पर,
जो ईमान लाएगा,
नाश ना होगा वो,
अनंत जीवन पाएगा,
उद्धारकर्ता वही है,
वही है।

जीवनदाता वही है,
वही है,
यीशु जन्मा है,
जन्मा है जन्मा है।
 



ANAND KAREIN | आनंद करें | HINDI CHRISTMAS SONG | FILADELFIA MUSIC
Next Post Previous Post