नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया

नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया

नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया,
बारह महीने मैया कही भी रहना,
नौ दिन मेरे घर आना ओ मेरी मैया।

जयपुर से तेरी चुनरी मगाई,
चुनरी कैसी है बताना,
ओ मेरी मैया,
नौ दिन मेरे घर आना,
ओ मेरी मैया।

दिल्ली से तेरा चोला मगाया,
चोला कैसी है बताना,
ओ मेरी मैया,
नौ दिन मेरे घर आना,
ओ मेरी मैया।

मुकुट तेरा गुजरात से मगाया,
मुकुट कैसी है बताना,
ओ मेरी मैया,
नौ दिन मेरे घर आना,
ओ मेरी मैया।

बॉम्बे से तेरा सिंगार मगाया,
सिंगार कैसी है बताना,
ओ मेरी मैया,
नौ दिन मेरे घर आना,
ओ मेरी मैया।

घर में छप्पन भोग बनाए,
भोग कैसी है बताना,
ओ मेरी मैया,
नौ दिन मेरे घर आना,
ओ मेरी मैया।

 

नवरात्री भजन नौ दिन मेरे घर आना ओ मेरी मईया | Nau Din Mere Ghar Ana O Meri Maiya | Navratri Bhajan

 
Next Post Previous Post