नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया
नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया,
बारह महीने मैया कही भी रहना,
नौ दिन मेरे घर आना ओ मेरी मैया।
जयपुर से तेरी चुनरी मगाई,
चुनरी कैसी है बताना,
ओ मेरी मैया,
नौ दिन मेरे घर आना,
ओ मेरी मैया।
दिल्ली से तेरा चोला मगाया,
चोला कैसी है बताना,
ओ मेरी मैया,
नौ दिन मेरे घर आना,
ओ मेरी मैया।
मुकुट तेरा गुजरात से मगाया,
मुकुट कैसी है बताना,
ओ मेरी मैया,
नौ दिन मेरे घर आना,
ओ मेरी मैया।
बॉम्बे से तेरा सिंगार मगाया,
सिंगार कैसी है बताना,
ओ मेरी मैया,
नौ दिन मेरे घर आना,
ओ मेरी मैया।
घर में छप्पन भोग बनाए,
भोग कैसी है बताना,
ओ मेरी मैया,
नौ दिन मेरे घर आना,
ओ मेरी मैया।
नवरात्री भजन नौ दिन मेरे घर आना ओ मेरी मईया | Nau Din Mere Ghar Ana O Meri Maiya | Navratri Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Durga Mata Bhajan Lyrics Hindi,Navratra Navratri Mata Bhajan Lyrics