तुझे पुकारे एक दुखियारा लिरिक्स
तुझे पुकारे एक दुखियारा,
माँग रहा है तुझसे सहारा।
हार रहा हूँ बाबा,
जीती हुई मैं सारी दाव रे,
साहिल पे आ कर दाता,
डूब रही मेरी नाँव रे।
आजा कन्हैया बनके,
मेरा खिवैया दे दे,
मुझे किनारा।
छोड़ गई है बाबा,
अपना बताने वाली फ़ौज रे,
उठाया ना जाए अब तो,
मुझसे अकेले गम का बोझ रे,
दुनिया से खाके ठोकर,
खुद से हताश हो कर,
तुझे पुकारा।
देख के दयालु मुझको,
तू भी ना अपनी आंखें मूँद रे,
करुणा के सागर मुझपे,
लुटा दे दया की थोड़ी बूँद रे।
मेरी तरफ़ भी माधव,
अपनी नज़र का करो,
एक इशारा।
jiska dil tut ta hai wahe bol sakta hai Tujhe Pukare Ek Dukhiyara - Sourabh Sharma #trending #viral
Durga Mata Bhajan Lyrics Hindi,Navratra Navratri Mata Bhajan Lyrics