माँ सुन ले पुकार मैं आया तेरे द्वार

माँ सुन ले पुकार मैं आया तेरे द्वार

(मुखड़ा)
माँ, सुन ले पुकार,
माँ, सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
ओ माता मेरी शेरावालिये,
ओ माता मेरी ज्योतावालिये,
झोली भर दे मेरी मैया,
ये है मेरे दिल की पुकार,
माँ, सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
जय जय माँ, जय जय माँ,
जय जय माँ, जय जय माँ।।

(अंतरा)
मैया मेरी है ममता का मंदिर,
ममता का मंदिर,
जाने कितनों की संवारी है तक़दीर,
संवारी है तक़दीर,
ओ माता मेरी ज्योतावालिये,
झोली भर दे मेरी मैया,
ये है मेरे दिल की पुकार,
माँ, सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
जय जय माँ, जय जय माँ,
जय जय माँ, जय जय माँ।।

आज मुरादें लेकर आया यहाँ,
ओ मैया, आए यहाँ,
इस दर से खाली हाथ,
ओ मैया, जाऊँ कहाँ,
ओ मैया, जाऊँ कहाँ,
ओ माता मेरी ज्योतावालिये,
झोली भर दे मेरी मैया,
ये है मेरे दिल की पुकार,
माँ, सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
जय जय माँ, जय जय माँ,
जय जय माँ, जय जय माँ।।

(पुनरावृत्ति)
माँ, सुन ले पुकार,
माँ, सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
ओ माता मेरी शेरावालिये,
ओ माता मेरी ज्योतावालिये,
झोली भर दे मेरी मैया,
ये है मेरे दिल की पुकार,
माँ, सुन ले पुकार,
मैं आया तेरे द्वार,
जय जय माँ, जय जय माँ,
जय जय माँ, जय जय माँ।।


Gulshan Kumar Devi Bhajan | Vaishno Devi Bhajan | Maa Sun Le Pukaar | माँ सुन ले पुकार | माता भजन

Devi Bhajan: Maa Sun Le Pukaar
Singer: Babla Mehta
Music: AADESH SHRIVASTAVA
Lyrics: Shyam Raj 

Next Post Previous Post