मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे माँ भजन
(मुखड़ा)
मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे माँ,
नहीं कोई अंबे माँ, मेरी जगदंबे माँ,
मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे माँ।।
(अंतरा)
मैंने जाने अनजाने जो पाप किए,
तूने बच्चा समझ कर माफ किए,
काया ममता की गंगा में धोई अंबे माँ,
मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे माँ।।
मन मंदिर में तू ही बसाए रखी,
तेरी भक्ति की ज्योति जलाए रखी,
मैं तो तेरी लगन में खोई अंबे माँ,
मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे माँ।।
मैं तो सखियों में बैठ तेरी कथा कहूं,
तेरी कृपा हो मुझ पर, मैं शरण रहूं,
तेरी करती हूँ तैयार रसोई अंबे माँ,
मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे माँ।।
सब कहते हैं दुनिया आस पे टिकी,
मैया, मैं तो बस तेरे विश्वास पे टिकी,
हाय दुख देख, मैं तो रोई अंबे माँ,
मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे माँ।।
(पुनरावृत्ति)
मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे माँ,
नहीं कोई अंबे माँ, मेरी जगदंबे माँ,
मेरा तेरे सिवा नहीं कोई अंबे माँ।।
Priyanka Chaudhary Latest Bhajan || Mera Tera Shiva Nahi Koi Ambe Maa || Mor Bhakti Bhajan
Song Bhajan - Mera Tera Shiva Nahi Koi Ambe Maa
Singer - Priyanka Chaudhary
Location - Hisar