हुन सानु फिक्र नहीं असी हो गए हां तेरे

हुन सानु फिक्र नहीं असी हो गए हां तेरे

सतगुरु प्यारे तेरे हवाले,
जन्म मरण के फेरे,
हुन सानु फिक्र नहीं,
असी हो गए हां तेरे।

शुक्र खुदा दा जन्म ऐ मिलया,
एक संजोग तेरे नाल है मिलया,
तेरी दया नाल मिट गए मेरे,
पाप ते ताप घनेरे,
हुन सानु फिक्र नहीं,
असी हो गए हां तेरे।

तेरी शरण विच हुन मैं जीवां,
नाम दा अमृत हर दम पीवां,
हर वेले ही नजर तू आवे,
मेरे चार चफेरे,
हुन सानु फिक्र नहीं,
असी हो गए हां तेरे।

लोहा पारस संग तर जाये,
रूप बदल कंचन हो जाये,
तर जाये लोहा लकड़ी संग,
दास लगा लड़ तेरे,
हुन सानु फिक्र नहीं,
असी हो गए हां तेरे।
 

 


हुन सानु फिक्र नहीं असी हो गए हां तेरे(Bhajan with lyrics) | SSDN bhajan | Karthik Maha bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post