चतुराई चौपट करे ज्ञानी गोते खाए

चतुराई चौपट करे ज्ञानी गोते खाए

चतुराई चौपट करे ज्ञानी गोते खाए,
भोले भाले लोगन को नारायण मिल जाए।

कोई वेद पढ़े कोई शास्त्र गढ़े,
कोई मथुरा काशी दौड़ दौड़ चढ़े,
पर जिनके मन में छल न जागे,
उनके द्वार स्वयं हरि आए।

चतुराई चौपट करे ज्ञानी गोते खाए,
भोले भाले लोगन को नारायण मिल जाए।

कोई सोने की छत बनवाए,
कोई फूलों की सेज सजाए,
पर जिसको प्रेम का भाव न भाए,
उसे तो प्रभु भी ठुकराए।

चतुराई चौपट करे ज्ञानी गोते खाए,
भोले भाले लोगन को नारायण मिल जाए।

कोई तप करे, कोई ध्यान धरे,
कोई जीवनभर व्रत उपवास करे।
पर जिसके हृदय में ममता जागे,
बस वही हरि का हो जाए !!

चतुराई चौपट करे ज्ञानी गोते खाए,
भोले भाले लोगन को नारायण मिल जाए।

राजा रंक योगी ज्ञानी,
सब हैं जग के आने जाने,
जो मन का भार उतार दे,
उस पर नारायण रीझ जाए।

नाम जपे जो राधा राधा,
श्रीहरि चरणों में वह समा जाए।

सच्ची भक्ति वो नहीं जो केवल ग्रंथों में हो बल्कि वो है जो हृदय से निकले और भगवान तक पहुंचे। छल, कपट, और दिखावे से ईश्वर को नहीं पाया जा सकता है। निश्छल प्रेम और भक्ति से ही नारायण प्रसन्न होते हैं। जिस तरह भोलेनाथ शिवजी सरलता और भोलापन के प्रतीक हैं, उसी तरह भगवान विष्णु भी उसी सच्ची श्रद्धा पर रीझ जाते हैं। जो सच्चे मन से पुकारे, उसे नारायण अवश्य मिलते हैं।


भोले भाले लोगन को नारायण मिल जाए | Shiva Vishnu Bhajan | Bhakti Marg Songs | Vishnu Bhajan 2025

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post