जपले हरि का नाम लिरिक्स
जपले हरि का नाम लिरिक्स
जपले हरि का नाम मेरे मन,
काहे भूलो हरि का धाम,
जपले हरि का नाम मेरे मन,
काहे भूलो हरि का धाम।
काम ना आयेगी झूठी माया,
ना तेरा मंदिर ना तेरी काया,
आयेगी तेरे जीवन की श्याम,
जपले हरि का नाम मेरे मन,
काहे भूलो हरि का धाम।
कठिन डगरिया तू चलना ना जाने,
बात पते की काहे ना माने,
जपले कन्हैया तू चाहे घनश्याम,
जपले हरि का नाम मेरे मन,
काहे भूलो हरि का धाम।
माटी के पुतले उस के खिलौने,
बैठ जहाँ में तू ना रो रोने,
साथ ना जाए कहीं सस्ते दाम,
जप ले हरि का नाम मेरे मन,
काहे भूलो हरि का धाम।
तन में बसले मन में बसले,
तेरा प्रीतम उसको पाले,
बोल प्यारे संग जय श्री राम,
जप ले हरि का नाम मेरे मन,
काहे भूलो हरि का धाम।
काहे भूलो हरि का धाम,
जपले हरि का नाम मेरे मन,
काहे भूलो हरि का धाम।
काम ना आयेगी झूठी माया,
ना तेरा मंदिर ना तेरी काया,
आयेगी तेरे जीवन की श्याम,
जपले हरि का नाम मेरे मन,
काहे भूलो हरि का धाम।
कठिन डगरिया तू चलना ना जाने,
बात पते की काहे ना माने,
जपले कन्हैया तू चाहे घनश्याम,
जपले हरि का नाम मेरे मन,
काहे भूलो हरि का धाम।
माटी के पुतले उस के खिलौने,
बैठ जहाँ में तू ना रो रोने,
साथ ना जाए कहीं सस्ते दाम,
जप ले हरि का नाम मेरे मन,
काहे भूलो हरि का धाम।
तन में बसले मन में बसले,
तेरा प्रीतम उसको पाले,
बोल प्यारे संग जय श्री राम,
जप ले हरि का नाम मेरे मन,
काहे भूलो हरि का धाम।
Jap Le Hari Ka Naam - Bhajanamrit