खाटू वाली गाड़ी चली जय श्री श्याम लिरिक्स
खाटू वाली गाड़ी चली जय श्री श्याम,
खाटू में जाएंगे भजन सुनायेंगे,
मीठे मीठे भजनों से, बाबा को रिझायेंगे,
चूरमा चढ़ायेंगे, इत्र उड़ायेंगे,
मिलकर बोलेंगे, जय श्री श्याम,
खाटू वाली गाडी चली,
खाटू वाली गाड़ी चली जय श्री श्याम।
जो पहली बार है आता,
उसे बाबा गले लगाता,
उसके सारे संकट हरके,
उसके साथ है जाता,
खाटू में जाएंगे भजन सुनायेंगे,
मीठे मीठे भजनों से, बाबा को रिझायेंगे,
खाटू वाली गाड़ी चली जय श्री श्याम।
मां अहलावती का लाला,
देखो सबको लगता प्यारा,
मोरझड़ी का झाड़ा देकर,
सबको इसने उबारा,
खाटू में जाएंगे भजन सुनायेंगे,
मीठे मीठे भजनों से, बाबा को रिझायेंगे,
खाटू वाली गाड़ी चली जय श्री श्याम।
जीते जी स्वर्ग दिखाता,
दुनिया में मान बढ़ाता,
कलयुग की इस धरती पे,
गुडू से भजन गवाता,
खाटू में जाएंगे भजन सुनायेंगे,
मीठे मीठे भजनों से, बाबा को रिझायेंगे,
खाटू वाली गाड़ी चली जय श्री श्याम।
खाटू वाली गाड़ी चली जय श्री श्याम,
खाटू में जाएंगे भजन सुनायेंगे,
मीठे मीठे भजनों से, बाबा को रिझायेंगे,
चूरमा चढ़ायेंगे, इत्र उड़ायेंगे,
मिलकर बोलेंगे, जय श्री श्याम,
खाटू वाली गाडी चली,
खाटू वाली गाड़ी चली जय श्री श्याम।
खाटू वाली गाड़ी | Khatu Wali Gadi | Shirish Gupta | Khatu Shyam Ji Bhajan
Khatu Wali Gaadi Chali, Jai Shri Shyam,
Khatu Wali Gaadi Chali, Jai Shri Shyam.