मां अर्जी लेकर आया लिरिक्स

मां अर्जी लेकर आया लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

  तेरा छोटा सा एक बेटा,
मां अर्जी लेकर आया,
तेरा छोटा सा एक बेटा,

मां अर्जी लेकर आया,
चरणों से लिपट कर तेरे,
तुझे अपना हाल सुनाया,
मेरे संग संग तू भी रोई,
मेरे संग संग तू भी रोई,
मां मुझ पर तरस है आया
जब दुनिया ने ठुकराया,
मां तूने गले लगाया,
जब दुनिया ने ठुकराया,
मां तूने गले लगाया,
तेरा छोटा सा एक बेटा,
मां अर्जी लेकर आया।

जो कल तक सपना था वो,
साकार किया है तूने,
मुझे प्यार मिला है सबका,
उपकार किया है तूने,
मैं दर-दर भटक रहा था,
मां थाम लिया है तूने,
मेरे कर्म का मीठा-मीठा,
परिणाम दिया है तूने,
आवाज का मेरी अंबे,
आवाज का मेरी अंबे,
तूने जन जन तक पहुंचाया,
जब दुनिया ने ठुकराया,
मां तूने गले लगाया,
जब दुनिया ने ठुकराया,
मां तूने गले लगाया,
तेरा छोटा सा एक बेटा,
मां अर्जी लेकर आया।

इतनी शक्ति मां देना,
की अपना फर्ज निभाऊं,
जब समय परीक्षा ले तो,
मैं जरा नहीं घबराऊं,
मझधार में हो जब नैया,
तेरा नाम नहीं बिसराऊं,
भक्ति की डोर पकड़ के,
मैं पार उतरता जाऊं,
जब भी मां तुझे पुकारा,
जब भी मां तुझे पुकारा,
तूने मेरा साथ निभाया,
जब दुनिया ने ठुकराया,
मां तूने गले लगाया,
तेरा छोटा सा एक बेटा,
मां अर्जी लेकर आया।

तेरा छोटा सा एक बेटा,
मां अर्जी लेकर आया,
तेरा छोटा सा एक बेटा,
मां अर्जी लेकर आया,
चरणों से लिपट कर तेरे,
तुझे अपना हाल सुनाया,
मेरे संग संग तू भी रोई,
मेरे संग संग तू भी रोई,
मां मुझ पर तरस है आया
जब दुनिया ने ठुकराया,
मां तूने गले लगाया,
जब दुनिया ने ठुकराया,
मां तूने गले लगाया,
तेरा छोटा सा एक बेटा,
मां अर्जी लेकर आया।
 

 


माँ अर्ज़ी लेके आया Maa Arzi Leke Aaya | Devi Bhajan | HARSH SIKANDER | Full HD Video

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post