तेरे ममतामयी रूप की माँ एक मूरत सजाई है लिरिक्स Tere Mamtamayi Rup Lyrics
तेरे ममतामयी रूप की माँ एक मूरत सजाई है लिरिक्स Tere Mamtamayi Rup Lyrics
तेरे ममतामयी रूप की माँ,
एक मूरत सजाई है,
हर घड़ी दिल में रहती जो,
मैया वो सूरत सजाई है।
मुझको तेरी दया की,
नज़र है मिली,
आने वाली है माँ,
तू खबर है मिली,
तेरे स्वागत में ऐ मेरी मैया,
मैंने पलकें बिछाई हैं,
तेरे ममतामयी रूप की माँ,
एक मूरत सजाई है,
हर घड़ी दिल में रहती जो,
मैया वो सूरत सजाई है।
तुमको पहचान लूंगा तेरा लाल हूँ,
करने को तेरा दीदार बेहाल हूँ,
करते करते तेरा इंतज़ार माँ,
कई रातें बिताई हैं,
तेरे ममतामयी रूप की माँ,
एक मूरत सजाई है,
हर घड़ी दिल में रहती जो,
मैया वो सूरत सजाई है।
माँ सोनू लक्खा करे,
विनती वरदान दो,
तेरे गुण गा सकूं माँ,
मुझे ज्ञान दो,
सांस चरणों में कर दूंगा अर्पण,
मैंने माला बनाई है,
तेरे ममतामयी रूप की माँ,
एक मूरत सजाई है,
हर घड़ी दिल में रहती जो,
मैया वो सूरत सजाई है।
Navratri Special | MAA KI MURAT | माँ की मूरत | Matarani Heart Touching Bhajan 2023 | Sonu Lakha
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।