माँ लक्ष्मी करो किरपा अब और ना तरसाओ
माँ लक्ष्मी करो किरपा अब और ना तरसाओ
माँ लक्ष्मी करो कृपा,
अब और ना तरसाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ।
हम जन्मों से प्यासे,
तुम करुणा की सागर,
कुछ बूंदों से ही माँ,
भर जाए मेरी गागर,
दुख दूर करो मेरे,
मुझको ना बिसराओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ।
अंगना बुहारेंगे,
पलके बिछाएंगे,
तेरे स्वागत में मैया,
हम दीप जलाएंगे,
धन वैभव मैया जी,
आकर के बरसाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ।
तुझसे है जग रौशन,
तुझसे ही दिवाली,
कहे शिवम बिन तेरे,
हर रातें है काली,
खुशियों का जीवन में,
सूरज ऊगा जाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ।
माँ लक्ष्मी करो कृपा,
अब और ना तरसाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ।
अब और ना तरसाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ।
हम जन्मों से प्यासे,
तुम करुणा की सागर,
कुछ बूंदों से ही माँ,
भर जाए मेरी गागर,
दुख दूर करो मेरे,
मुझको ना बिसराओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ।
अंगना बुहारेंगे,
पलके बिछाएंगे,
तेरे स्वागत में मैया,
हम दीप जलाएंगे,
धन वैभव मैया जी,
आकर के बरसाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ।
तुझसे है जग रौशन,
तुझसे ही दिवाली,
कहे शिवम बिन तेरे,
हर रातें है काली,
खुशियों का जीवन में,
सूरज ऊगा जाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ।
माँ लक्ष्मी करो कृपा,
अब और ना तरसाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ,
छम छम करती मैया,
मेरे घर में आ जाओ।
दिवाली स्पेशल || माँ लक्ष्मी की किरपा पानी हो तो ये भजन जरूर सुने || Prakash Odeka || Sci Bhajan
"Maa Lakshmi karo kripa,
Ab aur na tarsao,
Chham chham karti Maiya,
Mere ghar mein aa jao,
Chham chham karti Maiya,
Mere ghar mein aa jao.
Ab aur na tarsao,
Chham chham karti Maiya,
Mere ghar mein aa jao,
Chham chham karti Maiya,
Mere ghar mein aa jao.
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
