मेरे घर में आके लक्ष्मी माता मुझ पर कृपा

मेरे घर में आके लक्ष्मी माता मुझ पर कृपा कीजे


Latest Bhajan Lyrics

  मेरे घर में आके,
लक्ष्मी माता,
मुझ पर कृपा कीजे मां,
भाग्य जगा दीजे,
मेरे घर में आके,
लक्ष्मी माता,
मुझ पर कृपा कीजे मां,
भाग्य जगा दीजे।

जिस घर मैया,
आप है रहती,
जिस घर मैया,
आप है रहती,
खुशियां सदा उस,
घर में बरसती,
मेरे घर मंगल,
कीजे मां,
मुझ पर कृपा कीजे मां,
भाग्य जगा दीजे।

सकल जगत की,
आप है माता,
सकल जगत की,
आप है माता,
हम दुखियन की,
भाग्य विधाता,
मुझको शरण में,
लीजे मां,
माँ मुझ पर कृपा कीजे,
माँ भाग्य जगा दीजे।

आप की कृपा,
जब हो जाए,
आप की कृपा,
जब हो जाए,
कुटिया भी तो,
महल बन जाए,
मेरी किस्मत को,
जगा दीजे मां,
मुझ पर कृपा कीजे,
मां भाग्य जगा दीजे,
मेरे घर में आके,
लक्ष्मी माता,
मुझ पर कृपा कीजे,
मां भाग्य जगा दीजे।

मेरे घर में आके,
लक्ष्मी माता,
मुझ पर कृपा कीजे मां,
भाग्य जगा दीजे,
मुझ पर कृपा कीजे मां,
भाग्य जगा दीजे।
 

 


मेरे घर आके लक्ष्मी माँ मुझ पर कृपा कीजे - Laxmi Bhajan | Bhakti Song | Mere Ghar Aake Laxmi Maa

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post