अगर मेरे जोगी का सहारा न होता भजन

अगर मेरे जोगी का सहारा न होता भजन

अगर मेरे जोगी का सहारा न होता,
दुनिया में कोई भी हमारा न होता,

दूर न होती मन की चिंता न कोई खुशाली होती,
जीवन की भगियां में मेरे ना कोई हरयाली होती,
कश्ती का कोई भी किनारा न होता,
दुनिया में कोई भी हमारा न होता,
अगर मेरे जोगी का सहारा न होता,

दया अगर ना होती उसकी,
सुख चैन कोई अरमान न होता,
ना मिलती शोहरत इस जग में,
मान कोई समान न होता,
कही पर भी मेरा गुजरा न होता,
दुनिया में कोई भी हमारा न होता,
अगर मेरे जोगी का सहारा न होता,

सफल कभी हम कही न होते अगर उसे हम जान ना पाते,
जितने स्वास लिए है अब तक सुर सागर किसे काम न आते,
स्वासो से जोगी को पुकारा ना होता,
दुनिया में कोई भी हमारा न होता,
अगर मेरे जोगी का सहारा न होता,



Agar Mere Jogi Ka

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Provided to YouTube by R.K.Production
Agar Mere Jogi Ka · Sukharam Saroya
Giddha Bhagtan Da
℗ R.K.Production
Released on: 2016-03-13
Composer: Pardeep Kumar
Lyricist: Pardeep Kumar
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post