मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया लिरिक्स
इस दुनिया ने मुझे जब ठुकराया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया,
इस दुनिया ने मुझे जब ठुकराया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया।
जब ना दिखा मुझे कोई सहारा,
तू ही नजर बस मुझे आया,
उलझा हुआ था मैं तो कब से,
प्रभु तूने सुलझाया,
इस जग में जब हुआ मैं पराया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया।
तू है सहारा श्याम हमारा,
हारे हुओं का तू ही तो है,
नाम तेरा मैं जब भी पुकारा,
तूने दिया बढ़के सहारा,
खुद को जब अकेला मैंने पाया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया।
नाम तुम्हारा जीवन आधारा,
श्याम नाम मुझे प्राणों से प्यारा,
हर पल रखता ध्यान हमारा,
तू साथ जिसके वो ना हारा,
तेरे दर पे ही तो सबकुछ मैंने पाया,
मेरे श्याम मैं शरण तेरी आया।
इस दुनिया से जब मैं हारा मैं शरण तेरी आया | Khatu Shyam Bhajan | Mai Sharan Teri Aaya | Nikunj Prem