तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे भजन
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे
तेरे नाम के हम हैं दीवाने, नाचे हम तो गली-गली,
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे, उतरेगा न अब ये कभी।।
तेरे नाम की मस्ती, बाबा, जीवन मस्त बना देती है,
सात जन्म तक उतरे न जो, ऐसा रंग बरसाती है,
तेरे नाम की मस्ती में, बाबा, मस्त रहेंगे सदा यूँ ही,
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे, उतरेगा न अब ये कभी।।
श्याम की मस्ती में जो रंगे हैं, आज वो जाने जाते हैं,
नरसी, कर्मा, धना, मीरा—ये सब श्याम दीवाने हैं,
श्याम की मस्ती में मस्त रहेंगे, हमको किसी की ख़बर नहीं,
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे, उतरेगा न अब ये कभी।।
श्याम, तू अपने रंग में रंग दे, यही की ये अर्जी है,
मेरा तुझसे श्याम ये कहना, आगे फिर तेरी मर्ज़ी है,
मेरे भजनों में रंग है तेरा, नाम तेरा है क़लम मेरी,
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे, उतरेगा न अब ये कभी।।
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे, उतरेगा न अब ये कभी।।
तेरे नाम की मस्ती, बाबा, जीवन मस्त बना देती है,
सात जन्म तक उतरे न जो, ऐसा रंग बरसाती है,
तेरे नाम की मस्ती में, बाबा, मस्त रहेंगे सदा यूँ ही,
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे, उतरेगा न अब ये कभी।।
श्याम की मस्ती में जो रंगे हैं, आज वो जाने जाते हैं,
नरसी, कर्मा, धना, मीरा—ये सब श्याम दीवाने हैं,
श्याम की मस्ती में मस्त रहेंगे, हमको किसी की ख़बर नहीं,
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे, उतरेगा न अब ये कभी।।
श्याम, तू अपने रंग में रंग दे, यही की ये अर्जी है,
मेरा तुझसे श्याम ये कहना, आगे फिर तेरी मर्ज़ी है,
मेरे भजनों में रंग है तेरा, नाम तेरा है क़लम मेरी,
तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे, उतरेगा न अब ये कभी।।
श्याम भजन | तेरे इश्क़ का जादू चढ़ा सांवरे | Tere Ishq Ka Jaadu | By Bhavika Pagli