तेरी किरपा का है ये असर सांवरे लिरिक्स

तेरी किरपा का है ये असर सांवरे लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

  तेरी किरपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से।
लोग कुछ भी कहें मुझको परवाह नहीं,
जीवन जीते हैं हम तो बड़े शान से,
तेरी किरपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से।

ऐसे मुश्किल भरे मेरे हालात थे,
दिल के दरवाज़ों में बंद जज़्बात थे,
कोई साथी ना था कोई संगी ना था,
शक्ति मिलती थी मुझको तेरे नाम से,
तेरी किरपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से।

जो उठाते थे मुझ पे ऊँगली कभी,
आज चलते हैं नज़रें झुका के सभी,
मैं भी हैरान था थोड़ा परेशान था,
अब तो सम्मान मिलता तेरे नाम से,
तेरी किरपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से।

तेरी कृपा रहे जब तक ज़िन्दगी,
यूँ ही चाहे ‘मोहित’ बस तेरी बंदगी,
लब ये खामोश हैं आँखें रोने लगी,
इतने एहसान है मुझपे घनश्याम के,
तेरी किरपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से।

तेरी कृपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से,
लोग कुछ भी कहें मुझको परवाह नहीं,
जीवन जीते हैं हम तो बड़े शान से,
तेरी किरपा का है ये असर सांवरे,
मेरी पहचान है अब तेरे नाम से।
 

 


Pehchan | Shyam Bhajan | पहचान | तेरी कृपा का है ये असर सांवरे | Sakshi Agarwal (Full HD Video)

"Teri kirpa ka hai ye asar saanwre,
Meri pehchaan hai ab tere naam se.
Log kuch bhi kahein mujhko parwah nahi,
Jeevan jeete hain hum to bade shaan se,
Teri kirpa ka hai ye asar saanwre,
Meri pehchaan hai ab tere naam se."

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post