तूने हाथ जो मेरा छोड़ा

तूने हाथ जो मेरा छोड़ा लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

 तूने हाथ जो मेरा छोड़ा,
ये बेटा तेरा मर जाएगा,
तेरे रहते गर ओ तेरे रहते गर,
तेरे रहते गर हार गया तो,
किसको तू अपना मुंह दिखाएगा,
तूने हाथ जो मेरा छोड़ा,
ये बेटा तेरा मर जाएगा।

आंखों में मेरी आंसू है,
और आस लगी है बस तुझसे,
हारे का तू ही सहारा है,
ये विनती है मेरी तुझसे,
मेरा हाथ तू कस के पकड़ लेना,
मेरा हाथ तू कस के पकड़ लेना,
जब संकट मुझ पर आ जाए,
तूने हाथ जो मेरा छोड़ा,
ये बेटा तेरा मर जाएगा।

मेरे दिल की एक तमन्ना है,
तेरे दर्शन एक बार पा जाऊं,
दर्शन करके मैं साँवरिया,
चरणों में सेवा पा जाऊं,
कर दो कृपा मुझ पर बाबा,
कर दो कृपा मुझ पर बाबा,
बच्चा ये अर्ज लगाता है,
तूने हाथ जो मेरा छोड़ा,
ये बेटा तेरा मर जाएगा।

हर प्रेमी की है अर्जी है,
वो सेवा तेरी पा जाये,
अपने दिल का वो हाल कहे,
और मन को हल्का कर जाये,
योगेश ने तुझसे मांगा है,
उनकी अर्जी को तू सुन लेना,
तूने हाथ जो मेरा छोड़ा,
ये बेटा तेरा मर जाएगा।

तूने हाथ जो मेरा छोड़ा,
ये बेटा तेरा मर जाएगा,
तेरे रहते गर ओ तेरे रहते गर,
तेरे रहते गर हार गया तो,
किसको तू अपना मुंह दिखायेगा,
तूने हाथ जो मेरा छोड़ा,
ये बेटा तेरा मर जाएगा।
 

 


तूने हाथ जो मेरा छोड़ा || Tune Hath Jo Mera Chhoda || New Bhajan khatu Shyam Ji

"Tu ne haath jo mera chhoda,
Ye beta tera mar jayega,
Tere rehate gar o tere rehate gar,
Tere rehate gar haar gaya to,
Kisko tu apna munh dikhaayega,
Tu ne haath jo mera chhoda,
Ye beta tera mar jayega.


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post