तेरे सारे दुखों की दवाई, ये पुड़िया श्याम नाम की, तेरे रोगों की करेगी सफाई, ये पुड़िया श्याम नाम की, तेरे सारे दुखो की दवाई, ये पुड़िया श्याम नाम की।
श्याम प्रभु को वेद बना ले, अपना सारा दुखड़ा सुना दे,
तेरी सदा ही करेगी भलाई, ये पुड़िया श्याम नाम की, तेरे सारे दुखो की दवाई, ये पुड़िया श्याम नाम की।
इस पुड़िया का मोल ना लागे, खाते ही सारे दुखड़े भागे, ऐसी युक्ति बड़ो ने बताई, ये पुड़िया श्याम नाम की, तेरे सारे दुखो की दवाई, ये पुड़िया श्याम नाम की।
ये पुड़िया सत्संग में मिलती, खाटू में भी खूब है बंटती,
New Bhajan 2023
जिसने जिनसे भरोसे से खाई, ये पुड़िया श्याम नाम की, तेरे सारे दुखो की दवाई, ये पुड़िया श्याम नाम की।
इसको रोमी जब जब चखना, कुछ नियम परहेज भी रखना, गुरु आलूसिंह जी ने खिलाई, ये पुड़िया श्याम नाम की, तेरे सारे दुखो की दवाई, ये पुड़िया श्याम नाम की।
तेरे सारे दुखों की दवाई, ये पुड़िया श्याम नाम की,
तेरे रोगों की करेगी सफाई, ये पुड़िया श्याम नाम की, तेरे सारे दुखो की दवाई, ये पुड़िया श्याम नाम की।
एकादशी स्पेशल भजन | पुड़िया श्याम नाम की | Pudiya Shyam Naam Ki | Sardar Romi Ji | New Shyam Bhajan
Tere saare dukhon ki dawai, Ye pudiya Shyam naam ki, Tere rogon ki karegi safai, Ye pudiya Shyam naam ki, Tere saare dukhon ki dawai, Ye pudiya Shyam naam ki.
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.