आनंद ही आनंद बरस रहा बिहारी जी
आनंद ही आनंद बरस रहा बिहारी जी के द्वार पे
हाथी घोड़ा पालकी,
जय हो कन्हैया लाल की।
आनंद ही आनंद बरस रहा,
बिहारी जी के द्वार पे,
भक्तों का मन भी हर्ष रहा,
बिहारी जी के द्वार पे।
पलकों से चौखट बुहारू,
पल पल तेरी नज़र उतारूं,
जब भी मैं झांकी को देखूं,
तन मन सब तो पे वारुं,
दर्शन को मैं भी तरस रहा,
बिहारी जी के द्वार पे,
आनंद ही आनंद बरस रहा,
बिहारी जी के द्वार पे।
खुशियां ही खुशियां छाई,
भक्तों सबको है बधाई,
अरे मंगल गाओ भक्तों,
देखो शुभ घड़ी है आई,
रे भक्तों का मनवा हर्ष रहा,
बिहारी जी के द्वार पे,
आनंद ही आनंद बरस रहा,
बिहारी जी के द्वार पे।
आनंद कंद हैं बिहारी,
आनंद ही है बरसाते,
आनंद से भर जाते,
जो इनकी शरण में आते,
जर्रा जर्रा देखो हर्ष रहा,
बिहारी जी के द्वार पे,
आनंद ही आनंद बरस रहा,
बिहारी जी के द्वार पे।
जय हो कन्हैया लाल की।
आनंद ही आनंद बरस रहा,
बिहारी जी के द्वार पे,
भक्तों का मन भी हर्ष रहा,
बिहारी जी के द्वार पे।
पलकों से चौखट बुहारू,
पल पल तेरी नज़र उतारूं,
जब भी मैं झांकी को देखूं,
तन मन सब तो पे वारुं,
दर्शन को मैं भी तरस रहा,
बिहारी जी के द्वार पे,
आनंद ही आनंद बरस रहा,
बिहारी जी के द्वार पे।
खुशियां ही खुशियां छाई,
भक्तों सबको है बधाई,
अरे मंगल गाओ भक्तों,
देखो शुभ घड़ी है आई,
रे भक्तों का मनवा हर्ष रहा,
बिहारी जी के द्वार पे,
आनंद ही आनंद बरस रहा,
बिहारी जी के द्वार पे।
आनंद कंद हैं बिहारी,
आनंद ही है बरसाते,
आनंद से भर जाते,
जो इनकी शरण में आते,
जर्रा जर्रा देखो हर्ष रहा,
बिहारी जी के द्वार पे,
आनंद ही आनंद बरस रहा,
बिहारी जी के द्वार पे।
Anand Hi Anand Baras Raha | बांके बिहारी भजन | आनंद ही आनंद बरस रहा बिहारी जी के द्वार पे | Rakesh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
