जरा मन से मन को मिला कर तो देख लिरिक्स
जरा मन से मन को मिला कर तो देख Jara Man Se Man Ko Milakar Lyrics
जरा मन से मन को मिला कर तो देख,
जरा रामजी को दिल से बुलाके तो देख,
प्रभु खिंचे हुए बंधे हुए चले आयेंगें।
पाया जिसने भी उसको मिला प्रेमधाम,
तारे पत्थर लिखा जिनपे रघुवर का नाम,
तेरी नैया किनारे से क्यूं ना लगे,
नाम उनका तू दिल पे लिखाकर तो देख,
प्रभु खिंचे हुए बंधे हुए चले आयेंगें।
जरा मन से मन को मिला कर तो देख,
जरा राम जी को दिल से बुला कर तो देख,
प्रभु खिंचे हुए बंधे हुए चले आयेंगे।
पाया धन्ना ने पत्थर को प्रभु मान कर,
पाया मीरा ने विष का अमर पान कर,
पाया केवट ने धो धो चरण धुल को,
उन्हीं चरणों में मस्तक झुका के तो देख,
प्रभु खिंचे हुए बंधे हुए चले आयेंगें।
जरा मन से मन को मिला कर तो देख,
जरा राम जी को दिल से बुलाके तो देख,
प्रभु खिंचे हुए बंधे हुए चले आयेंगें।
वो है ठाकुर पुजारी तू बन के तो देख,
वो है दाता भिखारी तू बन के तो देख,
उनके दर से नहीं कोई खाली गया,
उनके आगे तू झोली फैला करके देख,
प्रभु खिंचे हुए बंधे हुए चले आयेंगें।
जरा मन से मन को मिला कर तो देख,
जरा राम जी को दिल से बुलाके तो देख,
प्रभु खिंचे हुए बंधे हुए चले आयेंगें।
जरा रामजी को दिल से बुलाके तो देख,
प्रभु खिंचे हुए बंधे हुए चले आयेंगें।
पाया जिसने भी उसको मिला प्रेमधाम,
तारे पत्थर लिखा जिनपे रघुवर का नाम,
तेरी नैया किनारे से क्यूं ना लगे,
नाम उनका तू दिल पे लिखाकर तो देख,
प्रभु खिंचे हुए बंधे हुए चले आयेंगें।
जरा मन से मन को मिला कर तो देख,
जरा राम जी को दिल से बुला कर तो देख,
प्रभु खिंचे हुए बंधे हुए चले आयेंगे।
पाया धन्ना ने पत्थर को प्रभु मान कर,
पाया मीरा ने विष का अमर पान कर,
पाया केवट ने धो धो चरण धुल को,
उन्हीं चरणों में मस्तक झुका के तो देख,
प्रभु खिंचे हुए बंधे हुए चले आयेंगें।
जरा मन से मन को मिला कर तो देख,
जरा राम जी को दिल से बुलाके तो देख,
प्रभु खिंचे हुए बंधे हुए चले आयेंगें।
वो है ठाकुर पुजारी तू बन के तो देख,
वो है दाता भिखारी तू बन के तो देख,
उनके दर से नहीं कोई खाली गया,
उनके आगे तू झोली फैला करके देख,
प्रभु खिंचे हुए बंधे हुए चले आयेंगें।
जरा मन से मन को मिला कर तो देख,
जरा राम जी को दिल से बुलाके तो देख,
प्रभु खिंचे हुए बंधे हुए चले आयेंगें।
SSDN:- जरा मन से मन को मिला कर तो देख | New Ram bhajan 2023 | Jai Siya Ram | Anandpur bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
