बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा लिरिक्स
बांके बिहारी रे,
दूर करो दुख मेरा,
दूर करो दुख मेरा,
बिहारी जी,
श्री बांके बिहारी रे,
दूर करो दुख मेरा।
सुना है जो तेरे दर पे आये,
उसके सब दुखड़े मिट जाये,
आया शरण तिहारी रे,
आया शरण तिहारी रे,
अब दूर करो दुख मेरा,
श्री बांके बिहारी रे,
दूर करो दुख मेरा।
जन्म जन्म का मैं हूं भटका,
बेड़ा आज भंवर में अटका,
पार करो बनवारी रे,
अब दूर करो दुख मेरा,
श्री बांके बिहारी रे,
दूर करो दुख मेरा।
शबरी अहिल्या गणिका नारी,
सब ही तुमने पार उतारी,
आयी मेरी बारी रे,
अब दूर करो दुख मेरा,
श्री बांके बिहारी रे,
दूर करो दुख मेरा।
मोर मुकुट पीताम्बर धारी,
संग में हो श्री राधा प्यारी,
मेरे गिरवर धारी रे,
अब दूर करो दुख मेरा,
श्री बांके बिहारी रे,
दूर करो दुख मेरा।
|| बांके बिहारी रे दूर करो दुख मेरा|| latest krishna bhajan by shiv Parvati kirtan mandli