तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना

तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना

Latest Bhajan Lyrics

अंधेरों की नगरी से,
कैसे मैं पार जाऊं,
श्याम अब लेने आजा,
हौसला हार ना जाऊं,
ओ श्याम आजा।

तीन बाण के धारी,
तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना।

हारे के सहारे मेरे,
हारे के सहारे,
हारे के सहारे मेरी,
हार हराओ ना।

तीन बाण के धारी,
तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना।

तूफानों ने घेर लिया मुझे,
राह नजर ना आवे,
तुम बिन कौन मेरा जो,
जो मेरी बांह पकड़ ले जावे।

भटक रहा राहों में बाबा,
पार लगाओ ना,
तीन बाण के धारी,
तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना।

किसको रिश्ते गिनवाऊं,
किस जात बताऊं मैं,
क्या क्या जख्म दिए जग ने,
किसे घात दिखाऊं मैं।

बिन कुछ पूछे श्याम हमारा,
बिन कुछ पूछे श्याम हमारा,
कष्ट मिटाओ ना,
तीन बाण के धारी,
तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना।
 
अनजानी नगरी में,
सब अनजाने लगते हैं,
हम तो तेरी याद में,
रो रो रोते जगते हैं,
बहता इन आंखों से बाबा,
बहता इन आंखों से बाबा,
नीर थमाओ ना,
तीन बाण के धारी,
तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना।

कृष्ण को जिसने दान दिया,
उस दानी के आगे,
हमने सुना तेरे नाम लिए से,
संकट सब भागे।

छोटू की विपदा को बाबा,
आग लगाओ ना,
तीन बाण के धारी,
तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा,
अब जल्दी आओ ना,
तीन बाण के धारी,
तीनों बाण चलाओ ना।
 

 


Teen Ban Ke Dhari Remix । तीन बाण के धारी (Remix) । Chotu Singh Rawna । Shyam ji New Song । Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post