बांके बिहारी सुध लो हमारी लिरिक्स

बांके बिहारी सुध लो हमारी Banke Bihari Sudh Lo Lyrics

Latest Bhajan Lyrics

बांके बिहारी सुध लो हमारी,
मैं शरण तिहारी प्रभु,
मैं तिहारी प्रभु,
बिहारी सुध लीजो,
बिहारी सुध लीजो,
बिहारी सुध लीजो,
बिहारी सुध लीजो।

मैं हूं दुखिया दीन बिहारी,
शरण पड़ी हूं आन तिहारी,
दीन पे दया की दृष्टि डालो,
प्रभु एक बार निहारो,
एक बार निहारो प्रभु,
बिहारी दया करो जी,
बिहारी दया करो जी,
बिहारी दया करो जी,
बिहारी दया करो जी।

जीवन नैया भंवर पड़ी है,
आ जाओ मेरे प्राणन प्यारे,
एक सहारा तेरा बिहारी मुझे,
एक सहारा तेरा हां सहारा तेरा,
बिहारी सुध लीजो,
बिहारी सुध लीजो।

दासी तेरी बाट निहारे,
जन्म जन्म से तुझको पुकारे,
अपने चरण में मुझको,
बसा ले मेरे प्यारे,
अपने चरण में,
अपने चरण में मुझको बसा ले,
बिहारी दया करो जी,
बिहारी दया करो जी,
बिहारी दया करो जी,
बिहारी दया करो जी।


Devi Neha Saraswat Bhajan | Bihari Sudh Lijo | बिहारी सुध लीजो | New Banke Bihari Bhajan 2024

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post