मेरे बाबा श्याम का Birthday आ गया

मेरे बाबा श्याम का Birthday आ गया

Latest Bhajan Lyrics

हर ग्यारस से दो गुना,
खुमार हम पे छा गया,
मेरे मेरे मेरे बाबा,
श्याम का Birthday आ गया।

कार्तिक का पावन महीना,
ग्यारस चान्दण की आई,
श्याम प्रेमियों के चेहरे पे,
देखो लाली सी छाई,
धरती झूम रही मस्ती में,
और अम्बर भी गा रहा,
मेरे मेरे मेरे बाबा,
श्याम का Birthday आ गया।

खाटू नगरी सज गई है,
आसमान रंगीन है,
भक्तों से मिलने का तो,
सांवरिया शौकीन है,
तोरण द्वार का वो नजारा,
मानो कहर ही ढा गया,
मेरे मेरे मेरे बाबा,
श्याम का Birthday आ गया।

लम्बी लगी कतारें हैं,
सभी श्याम के प्यारे हैं,
दसों दिशा में गूंज रहे,
जय श्री श्याम के नारे हैं,
रवि श्याम से रिटर्न गिफ्ट,
अब लेने खाटू आ गया,
मेरे मेरे मेरे बाबा,
श्याम का Birthday आ गया।


Shyam Ka Birthday Aa GAya | श्याम का Birthday आ गया | Shyam Janmotsav Latest Bhajan | Ravi Sharma

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post