बड़ा ही सुन्दर लगे नजारा खाटूधाम का

बड़ा ही सुन्दर लगे नजारा खाटूधाम का

Latest Bhajan Lyrics

बड़ा ही सुन्दर लगे,
नजारा खाटूधाम का,
Happy Birthday आया रे,
मेरे बाबा श्याम का।

जन्मदिवस की देने बधाई,
प्रेमी खाटू आये,
माखन मिश्री का बनवा कर,
संग में केक भी लाये,
किसी ने भोग लगाया,
यहां छप्पन पकवान का,
Happy Birthday आया रे,
मेरे बाबा श्याम का।

श्याम नाम की धूम मची,
मस्ती का रंग है छाया,
खाटूवाले ने दीवाना,
सबको अपना बनाया,
नहीं किसी को चिंता,
यहां अपने आराम का,
Happy Birthday आया रे,
मेरे बाबा श्याम का।

खूब सजी खाटू की गलियां,
सोमा गीत ये गाये,
फूलों में मेरा खाटूवाला,
सज धज कर है आये,
गूंज रहा कुंदन जयकारा,
श्याम के नाम का,
Happy Birthday आया रे,
मेरे बाबा श्याम का।


Happy Birthday Aaya Mere Shyam Ka | श्याम जन्मदिन स्पेशल | हैप्पी बर्थडे श्याम का |Sumita Srivastava

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post