चौखट पे बाबा तेरी मैं आज खड़ा रे लिरिक्स

चौखट पे बाबा तेरी मैं आज खड़ा रे लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

चौखट पे बाबा तेरी मैं आज खड़ा रे,
बनके भिखारी मैं तो तेरे द्वार पड़ा रे,
द्वार पड़ा रे मैं तो द्वार पड़ा रे,
चौखट पे बाबा तेरी मैं आज खड़ा रे।

विनती मेरी बाबा तू क्यों बिसरावे,
भक्त खड़ा है दर पे तेरे क्यूं देर लगावे,
जीवन है सौंपा तुमको कोई ना सहारा रे,
कोई ना सहारा रे,
चौखट पे बाबा तेरी मैं आज खड़ा रे।

मन की बातां मैं बोलो किसको सुनाऊं,
तू ना सुने तो बाबा फिर किस दर मैं जाऊं,
किस्मत की रेखा बाबा तू ही बनाये रे,
तू ही बनाये रे बाबा तू ही बनाये,
चौखट पे बाबा तेरी मैं आज खड़ा रे।

बिगड़ी हुई को बाबा तू ही संभाले,
बिखरा जीवन मेरा तू ही संवारे,
सरल की सांसें बाबा तू ही चलाये रे,
तू ही चलाये रे बाबा तू ही चलाये,
चौखट पे बाबा तेरी मैं आज खड़ा रे।


चौखट पर बाबा तेरी मैं आज खड़ा | Chaukhat Par Baba Teri | Khatu Shyam Bhajan | Hari Sharma

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post