नौकर रख ले सांवरे हमको भी एक बार

नौकर रख ले सांवरे हमको भी एक बार लिरिक्स

नौकर रख ले सांवरे,
हमको भी एक बार,
बस इतनी तन्खवाह देना,
मेरा सुखी रहे परिवार।

तेरे काबिल नहीं हूं बाबा,
फिर भी काम चला लेना,
जैसा भी हूं तेरा ही हूं,
गुण अवगुण बिसरा देना,
जो तेरी कृपा होगी,
मेरा सुधरेगा संसार,  
नौकर रखले सांवरे,
हमको भी एक बार।

सेठों के तुम सेठ सांवरे,
मेरी क्या औकात है,
तेरी सेवा मिल जाये,
यह तो किस्मत की बात है,
मानूंगा तेरा कहना,
करता हूं ये इकरार,
नौकर रख ले सांवरे,
हमको भी एक बार।

थोड़ी सी माया देकर के,
हमको ना बहलाओ जी,
आज खड़े हैं सामने तेरे,
कोई हुक्म सुनाओ जी,
रोमी की इस अर्जी पर,
प्रभु ना करना इन्कार,
नौकर रखले सांवरे,
हमको भी एक बार।


नौकर रख ले सांवरे हमको भी इक बार | Nokar Rakh Le Sanware | Khatushyam Bhajan 2024 | Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post