चोरी चोरी माखन खाइ गयो रे लिरिक्स

चोरी चोरी माखन खाइ गयो रे लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics


चोरी चोरी माखन खाइ गयो रे,
वो तो छोरो ग्वाल को,
मैंने उसे पूछा के,
नाम तेरा क्या है,
कृष्णा कन्हैया बताई गयो रे,
वो तो छोरो ग्वाल को।

मैंने उसे पूछा के,
गांव तेरा क्या है,
गोकुल मथुरा बताए गयो रे,
वो तो छोरो ग्वाल को।

मैंने उसे पूछा मां बाप,
तेरा कौन है,
नन्द यशोदा बताए गयो रे,
वो तो छोरो ग्वाल को।

मैंने उसे पूछा के,
खाना तेरा क्या है,
माखन मिश्री बताय गयो रे,
वो तो छोरो ग्वाल को।

मैंने उसे पूछा,
श्रृंगार तेरा क्या है,
मोतियन की माला,
बताय गयो रे,
वो तो छोरो ग्वाल को।

मैंने उसे पूछा के,
काम तेरा क्या है,
गैया चराना बताय गयो रे,
वो तो छोरो ग्वाल को।

मैंने उसे पूछा के,
प्यारी तेरी कौन है,
राधारानी जी बताय गयो रे,
वो तो छोरो ग्वाल को।

चोरी चोरी माखन,
खाइ गयो रे,
वो तो छोरो ग्वाल को,
मैंने उसे पूछा के,
नाम तेरा क्या है,
कृष्णा कन्हैया बताई गयो रे,
वो तो छोरो ग्वाल को।


चोरी चोरी माखन खाइ गयो रे वो तो छोरो ग्वाल को - Chori Chori Makhan Khay Gayo Re | Krishna Bhajan |

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post