एक नजर बाबा हम पे भी डालो

एक नजर बाबा हम पे भी डालो लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

एक नजर बाबा हम पे भी डालो,
बीच मझधार से हमको निकालो,
एक नजर बाबा हम पे भी डालो,
बीच मझधार से हमको निकालो।

मंदिर के आंगन में खड़ा हूं मैं कोने,
पाप करम अपने लगा हूं मैं धोने,
फूलों की बहार में हमें भी सजा लो,
बीच मझधार से हमको निकालो,
एक नजर बाबा हम पे भी डालो,
बीच मझधार से हमको निकालो।

आपस की बात है क्यूं,
दुनिया को सुनाये,
मेरे हालात पे क्यूं,
जग को हंसाये,
बैठा हूं द्वार पे,
बात मत उछालो,
बीच मझधार से,
हमको निकालो,
एक नजर बाबा हम पे भी डालो,
बीच मझधार से हमको निकालो।

ऐसा क्या नसीब मेरा,
पास होके दूर हूं,
मैं तो दीवाना तेरा,
बड़ा मजबूर हूं,
दुनिया की मार से,
सज्जन को बचा लो,
बीच मझधार से,
हमको निकालो,
एक नजर बाबा हम पे भी डालो,
बीच मझधार से हमको निकालो।


Beech Majhdhar | Sad Shyam Bhajan | Rohit Sharma (RKS) एक नज़र बाबा हम पे भी डालो | full HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post