हे महादेव हे डमरू वाले लिरिक्स

हे महादेव हे डमरू वाले लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

हे महादेव,
हे महादेव,
हे महादेव हे डमरू वाले,
मेरा जीवन तुम्हारे हवाले,
हे महादेव हे डमरू वाले,
मेरा जीवन तुम्हारे हवाले।

भोले भंडारी शिव भोले भाले,
मेरा जीवन तुम्हारे हवाले,
हे महादेव हे डमरू वाले,
मेरा जीवन तुम्हारे हवाले।

मेरे माता पिता भोले तुम हो,
मेरे बन्धू सखा भोले तुम हो,
मेरा परिवार घर संपदा तुम,
मेरा सबकुछ सदा भोले तुम हो,
जो भी है सब तुम्ही देने वाले,
मेरा जीवन तुम्हारे हवाले,
जो भी है सब तुम्ही देने वाले,
मेरा जीवन तुम्हारे हवाले।

भोले भंडारी शिव भोले भाले,
मेरा जीवन तुम्हारे हवाले,
हे महादेव हे डमरू वाले,
मेरा जीवन तुम्हारे हवाले,
आँखे हर पल तुम्हें ही निहारें,
साँसें हर पल तुम्हें ही पुकारें,
रोम रोम और रग रग में तुम हो,
होंठ दिन रात शिव शिव उचारे,
आत्मा तक तुम्हारे उजाले,
मेरा जीवन तुम्हारे हवाले,
आत्मा तक तुम्हारे उजाले,
मेरा जीवन तुम्हारे हवाले।

भोले भंडारी शिव भोले भाले,
मेरा जीवन तुम्हारे हवाले,
हे महादेव हे डमरू वाले,
मेरा जीवन तुम्हारे हवाले,
सांस जब तक चले तुमको ध्याऊं,
हर घड़ी महिमा गुणगान गाऊं,
जीते जी पाऊं सेवा तुम्हारी,
छूटे जग तो मैं शिव धाम जाऊं,
बंधन भव का न व्यवधान डाले,
मेरा जीवन तुम्हारे हवाले,
बंधन भव का न व्यवधान डाले,
मेरा जीवन तुम्हारे हवाले।

भोले भंडारी शिव भोले भाले,
मेरा जीवन तुम्हारे हवाले,
हे महादेव हे डमरू वाले,
मेरा जीवन तुम्हारे हवाले,
हे महादेव हे डमरू वाले,
मेरा जीवन तुम्हारे हवाले,
हे महादेव,
हे भोले।


हे महादेव हे डमरू वाले He Mahadev He Damruwale | Shiv Bhajan | Shiv Song | Bhole Ji Bhajan | Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post