जहां बिराजे शीश के दानी भजन लिरिक्स

जहां बिराजे शीश के दानी लिरिक्स Jaha Biraje Sheesh Ke Dani Bhajan

 
जहां बिराजे शीश के दानी लिरिक्स Jaha Biraje Sheesh Ke Dani Lyrics

जहां बिराजे शीश के दानी,
मेरे बाबा श्याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।

तन मन धन सब इनके अर्पण,
जीवन भी है इनको समर्पण,
मन मंदिर में छवि निरखूं मैं,
मन मंदिर में छवि निरखु मैं,
इनकी आठों याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।

श्याम हमारे भोले भाले,
अपने भक्तों के रखवाले,
ऐसे देव दयालु के मेरे,
ऐसे देव दयालु के मेरे,
चरणो में प्रणाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।

श्याम भरोसा श्याम सहारा,
जीवन नाव का खेवनहारा,
चौखट पर बस टेक लो माथा,
चौखट पर बस टेक लो माथा,
बनेंगे बिगड़े हर काम,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।

श्याम वर्ण पर गोरे मन के,
दानी है महाभारत रण के,
श्याम प्रभु जीवन धन मेरे,
श्याम प्रभु जीवन धन मेरे,
आन बान और शान,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।

जहां बिराजे शीश के दानी,
मेरे बाबा श्याम,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम,
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम।
 

एकादशी स्पेशल - जहाँ बिराजे शीश का दानी | Jaha Viraje Sheesh Ka Daani | Khatushyam Bhajan 2024

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे


+

एक टिप्पणी भेजें