पांव में घुंघरू श्याम श्याम जपुं लिरिक्स Panv Me Ghungharu Shyam Japu Lyrics

पांव में घुंघरू श्याम श्याम जपुं लिरिक्स Panv Me Ghungharu Shyam Japu Lyrics



Latest Bhajan Lyrics


पांव में घुंघरू श्याम श्याम जपुं,
हाथ में ले खड़ताल,
नाचूंगी मैं जम के आज,
ले श्री श्याम का नाम।

धरती अम्बर चाँद और तारे,
हुए हैं मस्ताने,
कौन सी लीला करेंगे अब ये,
कोई भी ना जाने,
देखो कितना प्यारा लागे,
करते जो ये कमाल,
नाचूंगी मैं जम के आज,
ले श्री श्याम का नाम।

इनके ढंग हैं न्यारे देखो,
कहता जग ये सारा,
इनका सोहणा रूप है देखो,
लागे कितना प्यारा,
धुन में होकर मैं मतवाली,
मेरे पालनहार,
नाचूंगी मैं जम के आज,
ले श्री श्याम का नाम।

नाच मेरा आज देख के प्रभु,
मन ही मन मुस्कायें,
हो रही हैं प्रेम की वर्षा,
अंखियां भर भर आये,
धरती अम्बर चाँद और तारे,
हुए हैं मस्ताने,
कौन सी लीला करेंगे अब ये,
कोई भी ना जाने,
शरण में आजा शर्मा इनकी,
होना जे भव पार,
नाचूंगी मैं जम के आज,
ले श्री श्याम का नाम।


श्याम श्याम जपु | Shyam Shyam Japu | Khatu Shyam Bhajan | Suren Namdev | Full HD Hindi Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

+

एक टिप्पणी भेजें