माधव मेरे जब से मैंने तुमसे नेह लगाया है लिरिक्स Madhav Mere Jabse Lyrics

माधव मेरे जब से मैंने तुमसे नेह लगाया है लिरिक्स Madhav Mere Jabse Lyrics



Latest Bhajan Lyrics


माधव मेरे जब से मैंने,
तुमसे नेह लगाया है,
माधव मेरे जब से मैंने,
तुमसे नेह लगाया है,
जग क्या जाने खुद को खोकर,
मैंने सब कुछ पाया है,
ओ मुरली वाले रास रचैया,
ओ मुरली वाले कृष्ण कन्हैया,
माधव मेरे जब से मैंने,
तुमसे नेह लगाया है,
जग क्या जाने खुद को खोकर,
मैंने सब कुछ पाया है।

हो रसिया हो तुम,
ये मैं जानू रास रचाया तुमने ही,
पर मीरा को राधा को,
पूज्य बनाया तुमने ही,
जिन नैनों में तुम हो बसे,
जिन नैनों में तुम हो बसे,
फिर दूजा कौन समाया है,
जग क्या जाने खुद को खोकर,
मैंने सब कुछ पाया है,
मुरली वाले रास रचैया,
मुरली वाले कृष्ण कन्हैया,
माधव मेरे जब से मैंने,
तुमसे नेह लगाया है,
जग क्या जाने खुद को खोकर,
मैंने सब कुछ पाया है,
जग ये कहे ना मिल पाएंगे,
कान्हा तो भगवान है,
कान्हा तो भगवान है,
जग ये कहे ना मिल पाएंगे,
कान्हा तो भगवान हैं,
तुमसे प्रेम तुम्ही से भक्ति,
बसते तुम्ही में प्राण हैं प्राण हैं,
जग ये कहे ना मिल पाएंगे,
कान्हा तो भगवान हैं,
तुमसे प्रेम तुम्हीं से भक्ति,
बसते तुम्हीं में प्राण है,
कान्हा के चरणों में,
कान्हा के चरणों में ही,
साँसों को दीप जलाया है,
जग क्या जाने खुद को खोकर,
मैंने सब कुछ पाया है,
नैनों में हर रंग है तेरे,
मुरली में हर राग है,
मुरली में हर राग है,
नैनों में हर रंग है तेरे,
मुरली में हर राग है,
एक प्रेम श्रृंगार है,
तेरा एक प्रेम बैराग है,
मेरे प्रेम का हर मोती,
माला में तेरी सजाया है,
जग क्या जाने खुद को खोकर,
मैंने सब कुछ पाया है।

ओ मुरली वाले रास रचैया,
ओ मुरली वाले कृष्ण कन्हैया,
मुरली वाले रास रचैया,
ओ मुरली वाले कृष्ण कन्हैया,
ओ मुरली वाले रास रचैया,
ओ मुरली वाले कृष्ण कन्हैया,
मुरली वाले रास रचैया,
ओ मुरली वाले कृष्ण कन्हैया।


Madhav mere jb se maine tumse neh lgaya h|Murli Wale Krishna Kanhaiya|#bhajan#song#radhakrishna#god

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

+

एक टिप्पणी भेजें