मैं एक टूटा सितारा हूं लिरिक्स

मैं एक टूटा सितारा हूं


Latest Bhajan Lyrics

मैं एक टूटा सितारा हूं,
तेरे बिन बेसहारा हूं,
नजर मुझसे चुराते हो,
किसलिए सांवरे,
किसी का दुख मिटाते हो,
किसी को पास बुलाते हो,
सिर्फ मुझको सताते हो,
किसलिए सांवरे,
फिकर कुछ तो कर,
नजर मुझ पर कर,
बैठो ना बनके यू बेखबर।

तेरे भरोसे ही शीश के दानी,
छोड़ी है मैंने मेरी कहानी,
यह रिश्ता जोड़ा है तो,
निभाना होगा तुझे,
मेरे दुख में सांवरे,
आना होगा तुझे,
परेशान होकर अकेला होकर,
औ श्याम बाबा जाऊं किधर,
मैं एक टूटा सितारा हूं,
तेरे बिन बेसहारा हूं,
मुझे ही बस सताते हो,
किसलिए सांवरे।

सबके दिलों की बातें तू जाने,
हम भी तो आए दिल की सुनाने,
सुना है दर पे तेरे बिना,
मांगे सब मिला,
मेरे भी साथी बनो,
मेरा भी कर दो भला,
दयाकर दो ना कृपा कर दो ना,
फैलाई झोली झुकाया है सर,
मैं एक टूटा सितारा हूं,
तेरे बिन बेसहारा हूं,
नजर मुझसे चुराते हो,
किसलिए सांवरे।

कर फैसला तू कुछ मेरे हक में,
ठोकरें खाऊं अब कहां तक में,
ओ लीले पे चढ़के तुम,
श्याम आ जाओ ना,
हाथ सर पर मेरे,
श्याम रख जाओ ना,
ओ श्याम प्यारे दर्शन दिखा रे,
ढूंढती हर पल तुमको नजर,
मैं एक टूटा सितारा हूं,
तेरे बिन बेसहारा हूं,
नजर मुझसे चुराते हो,
किसलिए सांवरे,
किसी का दुख मिटाते हो,
किसी को पास बुलाते हो,
सिर्फ मुझको सताते हो,
किसलिए सांवरे,
फिकर कुछ तो कर,
नजर मुझ पर कर,
बैठो ना बनके यू बेखबर,
मैं एक टूटा सितारा हूं,
तेरे बिन बेसहारा हूं,
नजर मुझसे चुराते हो,
किसलिए सांवरे,
नजर मुझसे चुराते हो,
किसलिए सांवरे।


Bekhabar | Nisha Dwiwedi | श्याम बाबा का नया भाव भरा भजन | Latest Special Shyam Bhajan 2023



आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post