मैं सदके जावां श्याम मेरे घर आये
मैं सदके जावां,
श्याम मेरे घर आये,
नी मैं वारी जावां,
श्याम मेरे घर आये।
असा ते सूनया श्याम,
कुब्जा घर आये ने,
कुब्जा ने जादू पाए
मैं सदके जावां,
श्याम मेरे घर आये।
असां ते सुनया श्याम,
भिलनी घर आये ने,
भिलनी ने बैर खवाये,
मैं सदके जावां,
श्याम मेरे घर आये।
असां ते सुनया श्याम,
धन्ने घर आये ने,
धन्ने दे बच्छडे चराये,
मैं सदके जावां,
श्याम मेरे घर आये।
असां दे सुनया श्याम,
सभा विच आये ने,
द्रोपदी दे च चीर बंधाये,
मैं सदके जावां,
श्याम मेरे घर आये।
असा ता सुनया श्याम,
विदूर घर आये ने,
साग दा भोग लगाये,
मैं वारी जावा श्याम,
मैं सदके जावां,
श्याम मेरे घर आये,
नी मैं वारी जावां,
श्याम मेरे घर आये।
अज मेरे घर लंगिया ने रोनका,
राधा संग श्याम वी आये,
मैं सदके जावां,
श्याम मेरे घर आये,
नी मैं वारी जावां,
श्याम मेरे घर आये।
SSDN:-मैं सदके जावा शाम मेंरे घर आए | Krishna bhajan | Anandpur bhajan | Radha Krishna bhajan