मेरे घर आ जाओ रघुनंदन
मेरे घर आ जाओ रघुनंदन
मेरे घर आ जाओ रघुनंदन,
घर मेरा पावन हो जाए,
हो घर मेरा पावन हो जाए,
स्वर्ग से सुंदर हो जाए,
मेरे घर आ जाओ रघुनंदन,
घर मेरा पावन हो जाए।
नित नित बाट निहारे,
मेरी आँखें ये रघुराई,
मैं भी राम ही राम पुकारूँ,
याद न मेरी आई,
प्रभु जी मन मेरा घबराए,
उमरिया बीती रे जाए,
मेरे घर आ जाओ रघुनंदन,
घर मेरा पवन हो जाए।
जैसे आये शबरी के घर,
चख चख बेर थे खाए,
मैं भी आस लगा कर बैठा,
कब मेरी बारी आये,
मेरी भी किस्मत जग जाए,
पाप जन्मों के छुट जाए,
मेरे घर आ जाओ रघुनंदन,
घर मेरा पवन हो जाए।
जनम जनम का नाता है,
श्री राम तुम्हारा मेरा,
मेरे जीवन में भी कर दो,
प्रभु जी नया सवेरा,
रात अंधियारी कट जाए,
कमल मेरे दिल का खिल जाए,
मेरे घर आ जाओ रघुनंदन,
घर मेरा पवन हो जाए।
घर मेरा पावन हो जाए,
हो घर मेरा पावन हो जाए,
स्वर्ग से सुंदर हो जाए,
मेरे घर आ जाओ रघुनंदन,
घर मेरा पावन हो जाए।
नित नित बाट निहारे,
मेरी आँखें ये रघुराई,
मैं भी राम ही राम पुकारूँ,
याद न मेरी आई,
प्रभु जी मन मेरा घबराए,
उमरिया बीती रे जाए,
मेरे घर आ जाओ रघुनंदन,
घर मेरा पवन हो जाए।
जैसे आये शबरी के घर,
चख चख बेर थे खाए,
मैं भी आस लगा कर बैठा,
कब मेरी बारी आये,
मेरी भी किस्मत जग जाए,
पाप जन्मों के छुट जाए,
मेरे घर आ जाओ रघुनंदन,
घर मेरा पवन हो जाए।
जनम जनम का नाता है,
श्री राम तुम्हारा मेरा,
मेरे जीवन में भी कर दो,
प्रभु जी नया सवेरा,
रात अंधियारी कट जाए,
कमल मेरे दिल का खिल जाए,
मेरे घर आ जाओ रघुनंदन,
घर मेरा पवन हो जाए।
मेरे घर आ जाओ रघुनन्दन | Mere Ghar Aa Jao Raghunandan | Ram Songs | Bhakti Songs | Ram Ji Ke Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
