हमारो धन राधा श्रीराधा श्रीराधा

हमारो धन राधा श्रीराधा श्रीराधा

हमारो धन राधा श्रीराधा श्रीराधा,
जीवन धन राधा राधा राधा,
हमारो धन राधा श्रीराधा श्रीराधा,
परम धन राधा राधा राधा।

राधा घर आंगन में,
राधा नित यमुना के तीर,
राधा मोद प्रमोद राधिका,
राधा नित यमुना के तीर,
राधा प्राण बुद्धि मन राधा,
राधा नैनों की तारा,
राधा तन इन्द्रियों में राधा,
राधा मन है राधा धन है,
राधा धाम सब है राधा,
राधा धाम सब है राधा,
राधा भजन ध्यान है राधा,
राधा जप तप,
भजन सभी है राधा,
हमारो धन राधा श्रीराधा श्रीराधा,
जीवन धन राधा राधा राधा राधा।

राधा हरे सभी की बाधा,
राधा हरे सभी की बाधा,
राधा उठते और बैठते राधा,
हंसने में भी है श्री राधा,
राधा धन है राधा,
राधा हर आँगन में राधा,
हमारो धन राधा श्रीराधा श्रीराधा,
जीवन धन राधा राधा राधा राधा।


हमारो धन राधा श्री राधा श्री राधा | Hamaro Dhan Radha Shri Radha | Radha Rani Bhajan | Radha Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज /  गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post