ओ भोले बाबा पहाड़ों के राजा लिरिक्स

ओ भोले बाबा पहाड़ों के राजा लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

सुन मेरे भोले बाबा,
मेरा मन ये तुझमें लागा,
प्रीत अपनी दिखाऊं कैसे,
प्रेम तुझसे छुपाऊं कैसे।

ओ भोले बाबा,
पहाड़ों के राजा,
कभी मेरे घर आजा रे,
ओ भोले बाबा,
पहाड़ों के राजा,
कभी मेरे घर आजा रे,
पूरी कब होगी,
ये आशा भोलेबाबा,
ओ भोले बाबा,
पहाड़ों के राजा,
कभी मेरे घर आजा रे।

मैं तेरी धुन पे हूं नाचा,
जब तेरा डमरू है बाजा,
हृदय की है ताल तुमसे,
मेरी हर एक सांस तुमसे,
पूरी कब होगी,
ये आशा भोले बाबा,
अरे ओ भोले बाबा,
पहाड़ों के राजा,
कभी मेरे घर आजा रे।

सुन मेरे भोले बाबा,
मेरा मन ये तुझमें लागा,
प्रीत अपनी दिखाऊं कैसे,
प्रेम तुझसे छुपाऊं कैसे।

चन्द्रमा में तेज तुमसे,
पृथ्वी में है ओज तुमसे,
सूर्य में है अगन तुमसे,
मेरे मन की लगन तुमसे,
पूरी कब होगी,
ये आशा भोले बाबा,
ओ भोले बाबा,
पहाड़ों के राजा,
प्रभू मेरे घर आजा रे।


LOFI (Slow + Reverb) | Bhole Baba Pahadon Ke Raja | A-Jay M - Official Video

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post