तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे

तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे

जमुना किनारे एक बगिया लगी है,
खिल रहे फूल तुड़ैया नहीं कोई रे,
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे।

जमुना किनारे एक गैया चरत है,
दे रही दूध पिया नहीं कोई रे,
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे।

जमुना किनारे एक कन्या फिरत है,
पढ़ रही वेद सुनैया नहीं कोई रे,
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे।

जमुना किनारे एक छोटा सा मंदिर,
जल रही ज्योत पुजारी नहीं कोई रे,
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे।

जमुना किनारे एक बगिया लगी है,
खिल रहे फूल तुड़ैया नहीं कोई रे,
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post