तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे
जमुना किनारे एक बगिया लगी है,
खिल रहे फूल तुड़ैया नहीं कोई रे,
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे।
जमुना किनारे एक गैया चरत है,
दे रही दूध पिया नहीं कोई रे,
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे।
जमुना किनारे एक कन्या फिरत है,
पढ़ रही वेद सुनैया नहीं कोई रे,
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे।
जमुना किनारे एक छोटा सा मंदिर,
जल रही ज्योत पुजारी नहीं कोई रे,
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे।
जमुना किनारे एक बगिया लगी है,
खिल रहे फूल तुड़ैया नहीं कोई रे,
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे।
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे | Tere Bina Shyam Humara Nahi Koi Re | Krishna Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं