ओ मेरे भोले बाबा मैं हूं तेरा चेला

ओ मेरे भोले बाबा मैं हूं तेरा चेला लिरिक्स


शंभू शंभू शंभू भोले,
शंभू शंभू शंभू भोले,
ऊंचे ऊंचे पर्वतों पर,
रहते हैं मेरे भोले शंभू,
सृपों की माला गले में है रखते,
मेरे भोले शंभू,
ये दुनिया है झूठी,
और झूठा झमेला,
मेरे शिव ही तो सत्य है,
जिनके हाथों में खेला,
ओ मेरे भोले बाबा मैं हूं तेरा चेला,
ओ मेरे भोले बाबा मैं हूं तेरा चेला।

जटाधराय जटाधराय,
जटाधराय जटाधराय।

भूत भी संग चले,
भोले बाबा के रंग में ढले,
हाथों में भंगिया है,
घोटन को नंदिया है,
ओ जब चढ़ती है भंग,
भोले होते मलंग,
तांडव करते अकेला,
ओ मेरे भोले बाबा मैं हूं तेरा चेला,

शंभू शंभू शंभू भोले,
शंभू शंभू शंभू भोले।

भोले तू भोला है,
बाघंबर सोहे चोला है,
पर्वत का निवासी तू,
बाजत डमरू ढोला है।

भोले बसते केदार,
जटा में बहती गंगाधार,
देवों में देव आता पहला,
ओ मेरे भोले बाबा मैं हूं तेरा चेला,
ओ मेरे भोले बाबा मैं हूं तेरा चेला।


Shambhu | Ricky Sharma | Shiv ji Song | Mahadev song | offical Music Video | Loop Beats Bhakti

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post