महाकाल देवों के देव लिरिक्स
महाकाल देवों के देव,
हर हर शिव शंभू नमो नमः,
महाकाल देवों के देव,
हर हर शिव शंभू नमो नमः।
सारी दुनिया का रखवाला,
मेरा भोलेनाथ है,
महाकाल देवों के देव,
हर हर शिव शंभू नमो नमः।
सारी दुनिया का रखवाला,
मेरा भोलेनाथ है,
झूमे जो डमरू की ताल पे,
मेरा भोलेनाथ है,
आसमान साफ सर पे मेरे,
बाबा तेरा हाथ है,
मुझे तुझपे ही विश्वास है।
भोलेनाथ जी,
मेरे भोले नाथ जी,
युगों युगों तेरी महिमा है,
तू है कैलाशपति।
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय।
महादेव है तू महाकाल मेरा,
महादेव है तू महाकाल मेरा,
हर संकट में रखवाला मेरा,
मुझे दर्द कभी मिलता ही नहीं,
मुझे दर्द कभी मिलता ही नहीं,
भोले रखते हैं ख्याल मेरा,
भोले रखते हैं ख्याल मेरा।
हर मुश्किल में बाबा,
मैं तो लेता तेरा नाम रे,
तेरे नाम से बनते मेरे,
बिगड़े सारे काम रे।
भोलेनाथ जी,
मेरे भोले नाथ जी,
युगों युगों तेरी महिमा है,
तू है कैलाशपति।
मेरे मस्तक के चंदन में समाये,
महाकाल मेरे महाकाल,
मेरे दिल की हर धड़कन में समाये,
महाकाल मेरे महाकाल,
इस दास को अपना दास बनालो,
महाकाल मेरे महाकाल,
इस सृष्टि के कण कण में समाये,
महाकाल मेरे महाकाल,
मेरे महाकाल मेरे महाकाल,
मेरे महाकाल मेरे महाकाल।
Mere Bholenath Ji | Krishna Chaturvedi | Official Music Video | Loop Beats Bhakti 2023