पापी नालायक हूं गुनहगार हूं मैं

पापी नालायक हूं गुनहगार हूं मैं

Latest Bhajan Lyrics


पापी नालायक हूं गुनहगार हूं मैं,
तेरी कृपा का तलबगार हूं मैं,
पापी नालायक हूं गुनहगार हूं मैं,
तेरी कृपा का तलबगार हूं मैं।

लायक को लायक,
प्रभु क्या बनाना,
काम आपका,
गिरते हुये को उठाना,
तुम्हें पतित पावन,
कहता जमाना,
कर्मों से अपने,
शर्मसार हूं में,
तेरी कृपा का,
तलबगार हूं मैं,
पापी नालायक हूं,
गुनहगार हूं मैं,
तेरी कृपा का,
तलबगार हूं मैं।

कृपा आपकी तो,
भूलाना है मुश्किल,
कर्ज आपका तो,
चुकाना है मुश्किल,
बिन तेरे जीवन,
बिताना है मुश्किल,
जन्मों जन्म से कर्जदार हूं मैं,
तेरी कृपा का तलबगार हूं मैं,
पापी नालायक हूं गुनहगार हूं मैं,
तेरी कृपा का तलबगार हूं मैं।

शरण मांगता हूं,
मैं फैला कर बाहें,
कभी तो पड़ेगी,
प्रभु की निगाहें,
होगी कृपा,
अपनी महकेगी राहें,
नन्हा सा दाता,
कलमकार हूं मैं,
तेरी कृपा का,
तलबगार हूं मैं,
पापी नालायक हूं,
गुनहगार हूं मैं,
तेरी कृपा का,
तलबगार हूं मैं।

लीला तुम्हारी बस तू ही जाने,
रोमी तुम्हें दाता बस अपना माने,
तेरे नाम से जग मुझे पहचाने,
सदा ही तुम्हारा वफादार हूं मैं,
तेरी कृपा का तलबगार हूं मैं,
पापी नालायक हूं गुनहगार हूं मैं,
तेरी कृपा का तलबगार हूं मैं।

पापी नालायक हूं,
गुनहगार हूं मैं,
तेरी कृपा का,
तलबगार हूं मैं,
पापी नालायक हूं,
गुनहगार हूं मैं,
तेरी कृपा का,
तलबगार हूं मैं।


New Khatu Shyam Bhajan | तेरी दया | Teri Daya | Sardar Romi Ji | Latest Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post