राधे कौन से पुण्य किये तुमने लिरिक्स
राधा कौन से पुण्य किये तूमने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं,
राधा कौन से पुण्य किये तूमने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं।
राधा जब सोलह श्रृंगार करे,
प्रभु दर्पण आप दिखाते हैं,
राधा कौन से पुण्य किये तूमने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं।
राधा जब पनघट पे जावे,
प्रभु मटकी आप उठाते हैं,
राधा कौन से पुण्य किये तूमने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं।
राधा जब भोग तैयार करे,
हरि आकर भोग लगाते हैं,
राधा कौन से पुण्य किये तूमने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं।
राधा जब कुँजन में जावे,
प्रभु आकर रास रचाते हैं,
राधा कौन से पुण्य किये तूमने,
जो हरि रोज तेरे घर आते हैं।
राधे कौन से पुण्य किये तुमने radhe konse punya kiye tune shri radhe rani best bhajan special bhajan