ओ नीले घोड़े वाले तेरे खेल है निराले लिरिक्स O Neele Ghode Wale Bhajan Lyrics
ओ नीले घोड़े वाले,
तेरे खेल है निराले,
खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं,
हारे का सहारा मेरा श्याम धणी।
श्याम के जैसा इस दुनिया में,
और कोई दातार नहीं,
जो मांगे वो मिल जाता है,
करे कभी इंकार नहीं,
हार के द्वारे जो भी आया,
खाली नहीं कोई लौटाया,
जिस की पकड़ ले बांह सांवरिया,
उसकी नैया पार लगी,
खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं,
हारे का सहारा मेरा श्याम धणी।
एक तीर से श्याम आपने,
अद्भुत खेल दिखाया था,
विन सोचे ही श्री कृष्ण को,
तूने शीश चढ़ाया था,
देख के तेरी अमर कहानी,
दंग रह गये बड़े बड़े ज्ञानी,
सेठों का तू सेठ कहाये,
ओ कलयुग के अवतारी,
खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं,
हारे का सहारा मेरा श्याम धणी।
भूले से भी जो कोई प्राणी,
श्याम शरण में आता है,
श्याम लगाता उसे गले,
ये कभी नहीं ठुकराता है,
राजा हो या कोई भिखारी,
साथ सभी के लखदातारी,
अर्णव माधव महिमा गाये,
लहरा दे थारी मोरछड़ी,
खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं,
हारे का सहारा मेरा श्याम धणी।
ओ नीले घोड़े वाले,
तेरे खेल है निराले,
खाटू वाले तेरा तो जवाब नहीं,
हारे का सहारा मेरा श्याम धणी।
Neele Ghode Wale Tere Khel Hain Nirale | नीले घोड़े वाले | Prashant Suryavanshi | Khatu Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।